Friday, January 15, 2010

दो फ़न वाला दुर्लभ रसेल वाइपर

१३ अगस्त सन २००६ को दैनिक हिन्दुस्तान लखनऊ से प्रकाशित मेरा लेख, जो एक बेहतरीन और अदभुत जानकारी देता है, भारत के शेषनागों के बारे में, संभवता यह पहला रिकार्ड है भारत  के जीव-जगत में, दो सिर वाला वाइपर सर्प। खीरी के एक गांव में ये जीव दिखाई पड़ा और ग्रामीणों ने तुरन्त इसे महादेव के मन्दिर में रखकर पूजा-अर्चना प्रारम्भ कर दी, आखिर महादेव के प्रिय सर्पों में यह तो शे्षनाग का अवतार था!
खैर अब आप सोचियें कि एक शरीर में दो मस्तिष्क और दो मुँह वाला जीव,  भोजन मिलने पर क्या करेगें।
दोनों मुंह आपस में लड़ेगें?
या समन्वय स्थापित करेगें?
विस्तृत जानकारी के लिए लेख पढ़िए।





3 comments:

  1. आभार इस जानकारी का.

    ReplyDelete
  2. वाह क्या रिपोर्ट है -मुझे एक आश्चर्य और हो रहा है ०इस क्षेत्र से मैंने रसेल की प्राप्तो के बारे मेबं पहले कभी नहीं सोचा था

    ReplyDelete
  3. aap bahut achha likh rahe hain sir..

    ReplyDelete